पाकुड़ जिला के लिए यह अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि जिले के तीन प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी—बिशाल सिंह, अभिजीत कुमार एवं तुषार पहाड़िया—का चयन झारखंड राज्य कबड्डी टीम में किया गया है। ये खिलाड़ी 19वीं सीनियर राष्ट्रीय सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक उत्तराखंड के बाजपुर शहर में आयोजित होगी।
खिलाड़ियों के इस चयन से यह स्पष्ट होता है कि पाकुड़ जिले में खेल प्रतिभाओं का निरंतर विकास हो रहा है। बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था और जिला प्रशासन द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयास अब सकारात्मक परिणाम देने लगे हैं।
उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
खेल अधोसंरचना को मिल रहा बढ़ावा
जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खेल अधोसंरचना के विकास, प्रशिक्षण सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पाकुड़ जिले से और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
खिलाड़ियों की इस सफलता से जिले के खेल प्रेमियों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

