जमुई: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौनीलाडिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। 5-6 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि में मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे भारी जनहानि हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल, जमुई भेजा गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई से पटना रेफर किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस मामले में मलयपुर थाना द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इलाके में शांति है, और विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
(रिपोर्ट: जमुई ब्यूरो)