धनबाद: राजधानी एक्सप्रेस से 42 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

संयुक्त छापेमारी में RPF, GRP और CIB टीम को बड़ी सफलता


धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर एक बड़ी कार्रवाई के तहत गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ। RPF धनबाद, CIB धनबाद एवं GRP धनबाद की संयुक्त छापामारी टीम ने राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12301 अप) के A1 और A2 कोच से तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से कुल 42 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

प्रत्येक अभियुक्त के पास एक-एक ट्रॉली बैग था, जिसमें 14-14 पैकेट गांजा (प्रत्येक पैकेट 1 किलो) भरा हुआ था। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्हें यह गांजा उड़ीसा के संजय नामक व्यक्ति से मिला था, जिसे प्रयागराज में रामकुमार नामक व्यक्ति को पहुंचाना था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. सौरभ कुमार
  2. रंजीत कुमार
  3. अखिलेश मोहन

बरामद सामग्रियाँ:

तीन ट्रॉली बैग में 42 किलो गांजा (42 पैकेट)

तीन मोबाइल फोन (OPPO, iPhone, VIVO)

तीन आधार कार्ड

कुल ₹2100/- नकद

प्रयागराज जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस के टिकट (PNR: 6756323849, 6930305736, 6156323452)

मामला GRPS धनबाद में दर्ज:
इस घटना को लेकर GRPS धनबाद में कांड संख्या 72/25 दिनांक 19/07/25 के तहत NDPS Act की धारा 8(c), 20(b)(ii)c, 29 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बीते एक महीने में गांजा तस्करी के अन्य मामले:

  1. 21 जून 2025 — 28 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार (कांड संख्या 220/25)
  2. 16 जुलाई 2025 — 20 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार (कांड संख्या 63/25)
  3. 18 जुलाई 2025 — 12.1 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार (कांड संख्या 65/25)
  4. 26 जुलाई 2025 — 10.2 किलो गांजा बरामद (कांड संख्या 66/25), अभियुक्त अज्ञात
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....