HomeJharkhand Newsधनबाद में दो विभिन्न सड़क हादसे में तीन छात्र घायल : ...

धनबाद में दो विभिन्न सड़क हादसे में तीन छात्र घायल : एक दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर

शनिवार को दोपहर 12 से 5 बजे के बीच धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक ब्रांच) और नेहरू बाल एकेडमी एवं बीबीएमएयू के बीच दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। दोनों घटनाओं में सड़क पार कर रहे छात्र-छात्राएँ दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रीतम महतो गंभीर रूप से घायल, दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर

पहली घटना में नेहरू बाल एकेडमी के छात्र प्रीतम महतो (उम्र 14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पिता पूरनचंद्र महतो के अनुसार, वह स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार कर रहा था, तभी सफेद रंग की पीकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया

प्रीतम की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे तत्काल दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस मामले में बरवड्डा थाना में पीकअप वैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पीड़ित छात्र के पिता पूरनचंद्र महतो, जो भेलाटांड़ निवासी हैं, ने प्रशासन से पीकअप चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी घटना: धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र सौरव सहित एक लड़की घायल

दूसरी दुर्घटना में भूईफोर के रहने वाले धनबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र सौरव और एक अन्य लड़की घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि लड़की की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ओवरब्रिज निर्माण की उठी मांग

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए गौतम कुमार मंडल (संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष) ने प्रशासन से इस क्षेत्र में जल्द से जल्द एक ओवरब्रिज बनाने की मांग की

इसी क्रम में ह्यूमनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक ब्रांच), नेहरू बाल एकेडमी और बीबीएमएयू के आसपास सड़क पार करने में छात्रों को भारी जोखिम उठाना पड़ता है। यदि जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular