Bihar: लखीसराय में खड़े ट्रक से टकराया ऑटो, इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत, दो की हालत गंभीर

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के लखीसराय-जमुई सीमावर्ती इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिवसेना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। ट्रेन पकड़ने के लिए छात्र सीएनजी ऑटो से स्टेशन की ओर जा रहे थे; इसी दौरान टक्कर हो गई। मृतकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। 

तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत

घटना लखीसराय-जमुई सीमा पर स्थित नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास की है। तेतरहाट थाना प्रभारी मृत्युंजय पंडित ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र ऑटो रिक्शा से जमुई की तरफ से आ रहे थे। वे संभवतः अपने शिक्षण संस्थान या घर की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल छात्र पटना रेफर

ग्रामीणों ने फोन कर तेतरहाट और जमुई थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही तेतरहाट थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के सरोज कुमार, पंकज कुमार और नालंदा जिले के साहिल कुमार के रूप में की गई है। हादसे के बाद छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों और जिम्मेदार वाहन का पता लगाया जा सके।

Share This Article