नीट परीक्षा में एक साथ सफल हुए संत मरियम के तीन छात्र

KK Sagar
2 Min Read

पलामू के मेदिनीनगर स्थित संत मरियम स्कूल के तीन छात्रों ने नीट 2024 की परीक्षा में सफलता पाई है। छात्रों ने अच्छी प्रतिशत अंक लाकर नीट परीक्षा में परचम लहराया है। बता दें कि नीट परीक्षा एन.टी.ए.द्वारा आयोजित एक बेहद ही कठिन परीक्षा है जो मेडिकल लाइन से जुड़ा है यानी डॉक्टर्स बनने के लिए इस परीक्षा को फेस करना पड़ता है।

नीट परीक्षा में सम्मिलित संत मरियम स्कूल के छात्रा आकांक्षा भारती ने 689 अंक 99.77 %, पिंकी कुमारी ने 649 अंक 98.68 %, एवं प्रियांशु कुमार ने 635 अंक 98.11 %  प्राप्त किया है जिसके साथ ही छात्रों ने सफल होकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता सहित पूरे पलामू को गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने बताया कि छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार गौरवांवित है । यह सफ़लता कुशल और अनुभवी शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन और छात्रों के मेहनत के संयुक्त परिश्रम का परिणाम है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में विद्यालय से और अधिक बच्चे इस प्रकार की सभी कठिन परीक्षाओं में सफल होंगे।

इस सत्र से नीट और आईआईटी जैसे कठिन परीक्षाओं के बेहतरीन तैयारी के लिए वर्ग 11 वीं के प्रारंभ से ही इसके तैयारी पर शिक्षकों द्वारा केंद्रित किया जाएगा। वहीं पूरे प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....