डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कोतोरोगाड़ा गांव में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सारूड़ा गांव निवासी 56 वर्षीय हरिनाथ लुगुन के रूप में हुई है।
सोमवार रात हुई इस घटना में आरोपी ने हरिनाथ को कोतोरोगाड़ा गांव में अकेला पाकर घर में घेर लिया, मारपीट की और गला रेत दिया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सूचना मंगलवार देर शाम पुलिस को मिली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर गोइलकेरा थाना लाया। बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुराने विवाद का पता चला है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

