गोविंदपुर में तीन शातिर अपराधी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, लाखों का सोना-चांदी बरामद

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: गोविंदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। काली मंदिर पहाड़ी के जंगल क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

हथियार और आपत्तिजनक सामान जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए।

लाखों के आभूषण और नकदी बरामद
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए सामान को भी जब्त किया।

बरामद सामान

करीब 2.50 लाख मूल्य के सोने के आभूषण, 50,000 कीमत के चांदी के आभूषण, 3,000 नकद, छह मोबाइल फोन। बरामद किए गए सोने के टुकड़ों का वजन 13.95 ग्राम है, जबकि सोने के आभूषणों का वजन 8.460 ग्राम बताया गया है।

मुख्य अपराधी की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार अपराधियों में जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड स्थित पंछी मोहल्ला निवासी अजर इमाम उर्फ पाकेटमार और मानगो आजादनगर गरीब नवाज कॉलोनी निवासी असदउल्लाह उर्फ असद उर्फ समीर खान शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी कई मामलों में रहा है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अजहर इमाम के खिलाफ पहले से ही बिष्टुपुर में पाँच, जबकि मानगो, गोलमुरी, आदित्यपुर और कदमा थाना क्षेत्रों में एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है।

पांच चोरी की वारदातों का खुलासा
सिटी एसपी के अनुसार, इन आरोपितों की गिरफ्तारी से मानगो, बिष्टुपुर और सोनारी में हुई एक-एक चोरी और गोविंदपुर में हुई दो चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। तीनों आरोपितों के विरुद्ध अवैध रूप से हथियार रखने और अपराध की योजना बनाने के आरोप में गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब अन्य आपराधिक घटनाओं के सुराग पाने के लिए अपराधियों से लगातार पूछताछ कर रही है। चोरी के मामलों में सभी संबंधित थाना की पुलिस जल्द ही आरोपितों को रिमांड पर लेगी।

Share This Article