डिजिटल डेस्क/ कोलकाता: कोलकाता में डेटिंग ऐप के ज़रिए ब्लैकमेलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने समलैंगिक समुदाय के एक सदस्य को निशाना बनाया और उनसे करीब 97,000 रुपये की जबरन वसूली की।
यह घटना तब सामने आई जब 17 जुलाई को पीड़ित ने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे एक सुनसान जगह पर बुलाया गया और फिर डरा-धमकाकर पैसे ट्रांसफर करने पर मजबूर किया गया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) (जबरन वसूली) और 3(5) (आपराधिक कृत्यों में सामान्य इरादा) के तहत बालीगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता की डेटिंग ऐप पर आशीष नाम के एक शख्स से बात हुई थी। कथित तौर पर दोनों गुरुसदय रोड पर केबी मोटर्स के सामने मिले।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने पहले बालीगंज रेलवे स्टेशन के पास मिलने का सुझाव दिया था। मुलाकात के बाद दबाव में आकर पीड़ित को कई बैंक खातों में कुल 96,888 रूपए ट्रांसफर करने पड़े थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तलाशी अभियान शुरू किया। एक पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने रात करीब 1:15 बजे एक आरोपी बिजय स्टीफन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल समलैंगिक समुदाय के लोगों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाने के लिए किया जा रहा था। यह घटना डेटिंग ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतने की अहमियत को उजागर करती है।