संवाददाता, धनबाद। रेलवे द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से धनबाद मंडल में व्यापक टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को धनबाद की आईसीपी टिकट चेकिंग दस्ता-2 द्वारा धनबाद-चंद्रपुरा-फुसरो रेलखंड में विशेष रूप से सुनियोजित टिकट जांच अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सक्रियता से चेकिंग की गई। जांच के दौरान कुल 225 यात्रियों को बिना टिकट अथवा अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों से कुल 1,37,785 रुपये की राजस्व वसूली की गई। पकड़े गए यात्रियों को आगे से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के चेकिंग अभियानों का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट या गलत टिकट के साथ यात्रा करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाना है, ताकि नियमित और ईमानदार यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
धनबाद मंडल द्वारा भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे रेलवे की राजस्व हानि को रोका जा सके और यात्रा प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सके।