संवाददाता, धनबाद: रामनवमी के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिलेभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आज जिले में पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिटी एसपी अजीत कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा दलों को अपने निर्धारित मार्ग से ही गुजरना होगा और उनके सदस्यों की पहचान सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए सभी अखाड़ा समितियों को पहचान पत्र युक्त वॉलिंटियर नियुक्त करने को कहा गया है।
सख्त दिशा-निर्देश जारी:
- सभी अखाड़ा समितियों को अपने जुलूस की वीडियोग्राफी करनी होगी।
- अखाड़ा दलों को जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।
- डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, पकड़े जाने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित समिति पर कार्रवाई की जाएगी।
- भड़काऊ गीतों और आपत्तिजनक नारों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
- जुलूस के दौरान किसी भी खतरनाक करतब की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- अखाड़ा दलों को निशान की ऊंचाई कम रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक संदेश या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया सेल लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या भड़काऊ पोस्ट की सूचना नजदीकी थाना, डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 03262311217 / 8210840901 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा मंडपों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।