धनबाद। दीपों के पर्व दिवाली को लेकर धनबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। त्योहार के दौरान शहर में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
एसएसपी महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर मजबूत रखें। विशेष रूप से बैंक, ज्वेलरी शॉप, मॉल और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थलों पर सतर्क निगरानी रखने को कहा गया है।
त्योहार के मौके पर धनबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में दिवाली का पर्व मना सकें।

