मिरर मीडिया धनबाद : अपराधियों पर धनबाद पुलिस की पकड़ अब मजबूत होती जा रहीं है। जिस तरह से धनबाद एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ताबड़तोड़ अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले रहीं है ये वाकई काबिले तारीफ है। इससे केवल अपराधियों का हौंसला ही नहीं टूटेगा बल्कि आमजन में एक सुरक्षित भयमुक्त वातावरण भी बना रहेगा। इसी क्रम में आपको बता दें कि धनबाद जिले में अलग इलाकों में हुई छिनतई के मामले का उद्भेदन करते हुए धनबाद एसएसपी ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें राजा अंसारी, असलम हुसैन अंसारी, फिरोज अंसारी एवं हेमंत केवट शामिल है हाल ही में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र एवं झरिया और भागा इलाके में इन लोगों के द्वारा अब तक कुल 3 घटना को अंजाम दिया गया था इसके बाद छापामारी करते हुए चारों की गिरफ्तारी कर ली गई है एवं इनके पास से छीने गए रुपए ,बाइक एवं एक हथियार भी बरामद किया गया है।
मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि भागाबांध में हुई महिला के चेन और 39 हजार की छिनतई, बरवाड्डा में व्यापारी से 70 हजार की छिनतई, और झरिया के भगतडीह में व्यापारी से 20 लाख की छिनतई, इन तीनों कांड के लिए जो पुलिस की टीम बनी थी उसी के छापामारी के क्रम में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। चारों के पास से एक हथियार के साथ भागाडीह में जिस महिला से छिनतई हुआ था उस उनका आधार कार्ड के अलावा अपराध के दौरान इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। यह लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे इसी दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया।