जमशेदपुर/चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी की गई नई समय सारिणी कल, यानी 1 जनवरी 2026 से लागू होने जा रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कुल 64 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है।
प्रमुख बदलाव एक नजर में
व्यवस्था में सुधार के तहत कई ट्रेनें अब अपने निर्धारित पुराने समय से 5 से 20 मिनट पहले स्टेशन से खुलेंगी। लगभग 29 ट्रेनें ऐसी हैं जो अपने गंतव्य स्टेशन पर पुराने समय की तुलना में 10 से 30 मिनट की देरी से पहुंचेंगी। रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रा पर निकलने से पहले नई समय सारिणी (Time Table) को अच्छी तरह जांच लें।
प्रमुख ट्रेनों का नया प्रस्थान समय (1 जनवरी 2026 से प्रभावी)
ट्रेन नंबर व नाम/ पुराना समय/ नया समय (1 Jan से)
12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14:35-14:25
12152 समरसता एक्सप्रेस 19:35-19:25
15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 19:55-19:50
22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट 19:55-19:50
20972 शालीमार-उदयपुर सुपरफास्ट 19:55-19:50
12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20:20-20:15
12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट 20:20-20:15
22906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट 20:20-20:15
12262 हावड़ा-मुंबई AC दुरंतो 05:45-05:35
12222 पुणे-हावड़ा दुरंतो 05:45-05:35
22863 हावड़ा-बेंगलुरु AC एक्सप्रेस 10:40-10:30
22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 15:05-15:00
12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस 17:20-17:10
12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट 22:35-22

