मिरर मीडिया : लोकसभा की आज कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संसद सुरक्षा चूक मामले में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांति बहाल करने को कहा और घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कल की घटना से हम सब चिंतित है। सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है।
संसद सुरक्षा चूक मामले पर लोकसभा के बाद विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा को भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान राज्यसभा के सभापति ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सस्पेंड कर दिया है।
राज्यसभा में हंगामा करने के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के निर्देश के बावजूद डेरेक ओ ब्रायन वेल के पास पहुंच गए। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि संसद में हंगामा करने वाले आरोपियों को दिल्ली पुलिस थोड़ी देर में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड मांगेगी। दिल्ली पुलिस तमाम आरोपियों को मेडिकल करवाने के बाद करेगी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।