बंगाल में ‘टीएमसी-पुलिस-जिहादी’ गठजोड़, शुभेंदु का ममता सरकार पर हमला

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना के महेशतल्ला में हुई हालिया सांप्रदायिक हिंसा को लेकर ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को भाजपा कार्यालय में हिंसा पीड़ितों को मुआवजा सौंपते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस, पुलिस और जिहादी एक हो गए हैं और सरकार के इशारे पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

अधिकारी ने महेशतल्ला में ‘आतंक के राज’ का दावा करते हुए कहा कि प्रशासन ने 48 घंटे बाद भी हिंदू पीड़ितों को कोई मदद नहीं दी, जबकि मुस्लिम आबादी बहुल रवींद्रनगर इलाके में 20-25% हिंदू घरों और दुकानों पर हमला व लूटपाट की गई, यहां तक कि एक मंदिर को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने 23 प्रभावित हिंदू परिवारों को पार्टी की ओर से मुआवजे का चेक सौंपा।

शुभेंदु ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने धारा 163 लगाकर उन्हें महेशतल्ला जाने से रोका है, जिसके खिलाफ उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह लड़ाई भाजपा के लिए वोट की नहीं, बल्कि बंगाल में हिंदुओं की रक्षा और अत्याचारी शासन से मुक्ति की है। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की।

अधिकारी ने चेतावनी दी कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी और बंगाल में हिंदुओं पर ‘संगठित अत्याचार’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘दंगाइयों और जिहादियों को ठंडा करना’ वे जानते हैं, और रामनवमी हिंसा के आरोपियों की तरह महेशतल्ला कांड के दोषियों को भी ‘ठंडा’ कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को महेशतल्ला में दुकानों को लेकर दो समूहों में झड़प हुई थी, जिसमें तोड़फोड़ और लूटपाट हुई, और पुलिस ने 40 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Share This Article