मिरर मीडिया : शौक पूरा करने के लिए एक गिरोह ऐसा भी जो बाइक चोरी कर उसे कम कीमत में बेच देता और उस पैसे से अपने कपड़े, जूते और खाने-पीन के शौक को पूरा करता। इस गिरोह का उदभेदन तब हुआ ज़ब झारखंड के रामगढ़ जिले की वेस्ट बोकारो पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। आपको बता दें कि इस दौरान बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा। वहीं पकड़े गए सदस्यों के निशानदेही पर चोरी की गई 11 बाइक भी बरामद कर ली गई जबकि पुलिस ने गिरोह के 10 अन्य सदस्यों को भी पकड़ कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग, रामगढ़, रांची और बोकारो से बाइक की चोरी की गई थी।
इस गिरोह के सभी सदस्यों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच की है। फिलहाल सभी को न्यायीक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया है।