HomeधनबादDhanbadपर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने निकले IIT-ISM के छात्र : लोगों के...

पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने निकले IIT-ISM के छात्र : लोगों के बीच जाकर दे रहें हैं जागरूकता का संदेश

मिरर मीडिया : विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य IIT-ISM के छात्रों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश भी दे रहें हैं।

वहीं 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनज़र लोगों से ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने की अपील की जा रही है। गुरुवार को इसी अभियान के तहत आईटीआई आईएसएम के विज्ञान एवं पर्यावरण विभाग के छात्रों ने पुलिस लाइन तक जागरूकता चलाई और लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की इस दौरान उन्होंने सब्जी बेचने वाले और खरीदने वाले कई लोगो के बीच थैले का वितरण किया।

इस बाबत मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पर्यावरण विभाग के कोऑर्डिनेटर विश्वजीत दास ने बताया कि करीब 1 माह से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाई जा रही है 5 जून तक यह अभियान चलाई जाएगी। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ रखने तथा जल बचाने की अपील की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular