Homeधनबाददिल को स्वस्थ रखने के लिए यूज एंड नो की थीम पर...

दिल को स्वस्थ रखने के लिए यूज एंड नो की थीम पर दौड़े चिकित्सक : विश्व हृदय दिवस पर रन फॉर हार्ट को धनबाद उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

[su_box title=”विश्व ह्रदय दिवस पर ‘ यूज एंड नो की थीम पर दौड़े चिकित्सक, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी,सैकड़ों हुए शामिल”][/su_box]

मिरर मीडिया : विश्व हृदय दिवस पर लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से धनबाद क्लब तक रन फॉर हार्ट का आयोजन किया गया। रन फॉर हार्ट में एमीजिका, आईएमए और, रोटरी क्लब के लोग सामिल हुए।

रन फॉर हार्ड को धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मौके पर धनबाद सिविल सर्जन सहित जिले के कई डाक्टर मौजूद रहे। धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि लोगों के स्वस्थ रखने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया गया ताकि लोग जागरुक और स्वस्थ रहे और लोग हार्ट अटैक से होने वाली मौतों से बचा जा सके।

रणधीर वर्मा से सिटी सेंटर तक दौड़ के बीच में धनबाद क्लब में चिकित्सकों की टीम रुकी जहां IMA अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉक्टर यू एस प्रसाद और मेजिका के निदेशक डॉ एम के झा ने भी हृदय रोग से दूर रहने के लिए हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह दी।

चिकित्सकों ने बताया कि रोजाना करीब 2 किलोमीटर तक वह करना चाहिए इससे दिल की बीमारी जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है इमेजिका के निदेशक डॉ एमके झा ने बताया कि लगातार 1 महीने तक उनके यहां जांच शिविर लगाई जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular