किसानों की आय वृद्धि के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन : उपायुक्‍त

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) व मुख्यमंत्री पशुधन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी व विधायक बहरागोड़ा समीर महंती उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित विधायकों ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासियों का भी अहम योगदान रहा है। इसमें भागवान बिरसा मुंडा, सिदु-कान्हु, चांद-भैरव, तिलका माझी आदि शामिल है, जिन्होंने देश को आजाद करने के खातिर आंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी। इस दौरान उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार ने सर्वप्रथम सभी जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि जिले के किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य सरकार व जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि किसानों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि किसानों को उसका समुचित लाभ मिल सके। आगे उपायुक्त ने विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में 1.21 लाख लाभुकों में 70 हजार लाभुकों को केसीसी योजना का लाभ दे दिया गया था, 49 हजार लोगों को ओर लाभ मिलना था, जिसमें 25 हजार आवेदन लिया गया था, उनसे में आज 17 हजार किसानों को केसीसी का लाभ दिया गया तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास वितरण योजना के तहत 1200 किसानों को लाभ देना था, जिसमें बत्तख पालन, सूअर पालन, बकरी पालन की योजनाएं शामिल है।

इस योजना का 80 लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। आज 29 लोगों उक्त योजना के तहत लाभान्वित क़िया गया। साथ ही प्रगतिशिल डेयरी फार्मर, जिनके पास 10 लीटर से ज्यादा की दुग्घ उत्पादन क्षमता है। वैसे डेयरी फार्मर को उनके फार्म विकसित करने के लिए दस गाय, पांच गाय के साथ डीप बोरिंग की सुविधा देने का लाभ सुनिश्चित किया गया। अगस्त व सितंबर माह में जिला प्रशासन का प्रयास है कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान व केसीसी से नही जुड़े है, वैसे किसानों को विशेष कैंप के माध्यम से जोड़ा जायेगा।

इस अवसर पर विधायक बहरागोड़ा ने जिला प्रशासन को एक एंबुलेंस व एक मुक्ति वाहन दिया गया। मौके पर डीडीसी परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरभ कुमार सिन्हा, डीटीओ पूर्वी सिंहभूम, डीएओ पूर्वी सिंहभूम, डीएएचओ पूर्वी सिंहभूम, एलडीएम पूर्वी सिंहभूम आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *