जिले में पानी की समस्या को हल करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने नगर निगम की जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने मटकुरिया, चिरागोड़ा, पांडरपाला, पुलिस लाइन, भेलाटांड़, कुसुम विहार और विनोद नगर में नई पानी की टंकी बनाने के लिए एक सप्ताह के भीतर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सातों स्थानों पर पानी की नई टंकी के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करने और समय सीमा के भीतर प्राक्कलन समर्पित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर टंकी का निर्माण होने से जिले की बड़ी आबादी को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
इसके अलावा, उपायुक्त ने धनबाद फेस 1, फेस 2, भेलाटांड़, जामाडोबा, सिंदरी और कतरास क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की। जब उन्हें जानकारी मिली कि एल एंड टी और राम कंपनी द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किया गया और कुछ स्थानों पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर उपायुक्त ने मार्च महीने से पहले सुधार कार्य पूरा करने और पानी की समस्या को हल करने का आदेश दिया। साथ ही, कतरास क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति के लिए डेडीकेटेड फीडर लगाने के लिए विद्युत विभाग को तत्काल प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के साथ नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जेबीवीएनएल के ईलेक्ट्रिकल सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर एस कश्यप, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों, जुडको, एल एंड टी, राम कंपनी के प्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।