धनबाद: जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए टाइगर मोबाईल में प्रतिनियुक्त जवानों की कार्य प्रणाली के बिंदू पर प्रभावी रुप से कार्य करने हेतु बुधवार को एसएसपी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ – साथ कई थाना प्रभारी मौजूद रहें।
इसके तहत टाइगर जवानों लिए के लिए लोगो लगा जैकेट, हेलमेंट सहित तमाम साविधाओं को एक सप्ताह के अन्दर
उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया ।
साथ ही सभी थाना क्षेत्र के भीड़– भाड़ वाले चौक चौराहे को चिन्हित करने को कहा गया ताकि टाईगर जवानों को वहां तैनात किया जा सके।
वहीं, एक पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में टाईगर मोबाईल की मॉनिटरिंग सी०सी०आर० कंट्रोल रूम से किए जाने का फैसला लिया गया । ताकि जिले में चोरी घटनाओं को कम किया जा सके। साथ ही शहरी क्षेत्र में गश्ती कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
बता दें कि धनबाद के नए एसएसपी जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपना मंशा बता चुके है।कोयला तस्करों पर कार्रवाई के साथ अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों और दो थानेदार पर कार्रवाई कर अपना इरादा बता चुके है कि उन्हें आम जनता की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं..धनबाद की जनता कुछ इसी तरह की सख़्त पुलिसिंग की इंतेजार में थी ,जहां सिर्फ हेलमेट की चेकिंग भर में ना उलझे बल्कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा हो..वैसे भी पुलिस का इकबाल ही आम आदमी को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है..मतलब साफ़ है कि यदि इन निर्देशों शत प्रतिशत पालन हो जाएं तो पुलिस पर भरोसा कायम होना लाज़िमी है।