औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए बंगाल सरकार 18 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित करेगी व्यापार सम्मेलन, ममता बनर्जी होंगी शामिल

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क।कोलकाता : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास की गति को तेज करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार 18 दिसंबर को कोलकाता में एक महत्वपूर्ण व्यापार सम्मेलन का आयोजन करेगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री डा अमित मित्रा ने राज्य सचिवालय नवान्न में एक संवाददाता सम्मेलन में इस आगामी आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। मित्रा ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य में उपलब्ध विशाल निवेश के अवसरों को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा, साथ ही बंगाल की अतीत की औद्योगिक सफलता की कहानियों को भी प्रमुखता से उजागर किया जाएगा।

यह व्यापार सम्मेलन कोलकाता के आधुनिक धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित होगा और इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं शामिल होंगी। इस आयोजन में देश और विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति और निवेशक हिस्सा लेने वाले हैं।

डा. मित्रा ने बताया कि इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव मनोज पंत सहित सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सम्मेलन की योजनाओं और औद्योगिक एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की गई।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डा मित्रा ने एक बड़ी उपलब्धि भी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों की अवधि में, सिनर्जी कमेटी की बैठक में कुल 3,165 औद्योगिक परियोजनाओं को आधिकारिक मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं में रियल एस्टेट, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन और कई अन्य महत्वपूर्ण सेक्टर शामिल हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का चयन मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, गहन विचार-विमर्श के बाद किया गया है। जिन उद्योगों में विकास की सबसे अधिक संभावना है, जो रोजगार सृजन और निर्यात बढ़ाने में सबसे अधिक सहायक सिद्ध हो सकते हैं, उन्हीं पर विचार करने के बाद परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। यह सम्मेलन बंगाल को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

Share This Article