मिरर मीडिया : जिले में हो रहे कोयले के अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार प्रशासन व विभाग कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके आए दिन कई अवैध कोयले लदे वाहन पकड़े जा रहें है। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक कर इसे रोकने के लिए कई निर्देश दिए हैं।
बता दें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने आज अपने कार्यालय में कोयले के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने के लिए अंचल अधिकारियों एवं खनन विभाग के साथ बैठक की जिसमें सभी अंचल अधिकारियों एवं खनन विभाग को लगातार जांच करने और कोयला का अवैध खनन, परिवहन या भंडारण पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा सभी को समाचार पत्रों, फोन या अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं की आवश्य रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को धनबाद जिले के कतरास से बिना कागजात कोयला बिहार और उत्तर प्रदेश ले जाने के दौरान गिरीडीह पुलिस ने एक साथ 9 ट्रक को पकड़ा था। जिसमें सात चालक तथा उप चालको पर डुमरी ,निमियाघाट और बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
पकड़े गए सभी ट्रकों में करीब 270 टन कोयला लोड थे।हर ट्रक में करीब 30 टन के आसपास कोयला लदे थे
वहीं 8 अक्टूबर को खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 11 ट्रक को पकड़ अवैध कोयले के कारोबार का पर्दाफाश किया था।