धनबाद जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाई जाए और समयबद्ध रूप से चार्जशीट समर्पित की जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी महत्वपूर्ण स्थलों जैसे बैंक, एटीएम, मॉल, पेट्रोल पंप, होटल, शिक्षण संस्थान, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य बताया।

महिला एवं बाल सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न और POCSO एक्ट से जुड़े मामलों की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को महिला सुरक्षा को लेकर विशेष संवेदनशीलता बरतने के आदेश दिए गए।
समीक्षा बैठक में जिले में संगठित अपराध की घटनाओं की गहन समीक्षा की गई। एसएसपी ने फरार अपराधियों और गैंगस्टरों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर सेल को सतर्क रहने और अपराधियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा गया। आम जनता को साइबर अपराध से बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि जिले में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ा गया है, जिससे नागरिक संकट के समय शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस क्यूआर कोड को अधिक सार्वजनिक स्थलों पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारियों को लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने और निरंतर निगरानी रखने को कहा गया। एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि चोरी और लूट जैसी घटनाओं को रोका जा सके।
बैठक में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी प्रदीप कुमार मिंज समेत सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद रहे।