कल राज्यपाल धनबाद में, खनन उद्योग में चुनौती व संभावना के राष्ट्रीय सेमिनार का करेंगे उद्घाटन
1 min read
मिरर मीडिया: इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन अपना शताब्दी एवं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोल्डन जुबली समारोह मना रहा है। इसको लेकर दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय सेमिनार कोयला नगर सामुदायिक भवन में कल शुरू होगा। इसका उद्घघाटन राज्यपाल रमेश बैस करेंगे।
बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग उदय अनंत कावले ने बताया कि राज्यपाल भवन से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया की दो दिवसीय सेमिनार का विषय खनन उद्योग में चुनौती व संभावना रखा गया है। इस पर मंथन किया जाएगा। वहीं ईमा के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कोयला खनन 1894 में शुरू हुआ और ईमा का गठन 1923 में हुआ था। आज इस एसोसिएशन के सौ साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान खनन क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। इस क्षेत्र में कई चुनौतियां भी हैं और उन चुनौतियों को लेकर ईमा लगातार काम करती है।