महिला रेलकर्मियों के लिए टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट पर बनेगा शौचालय

Manju
By Manju
1 Min Read

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट पर महिला रेलकर्मियों के लिए अतिरिक्त शौचालय बनेगा। वहीं, स्टेशन के फर्स्ट फ्लौर स्थित आरपीएफ के रेस्ट रूम में नया बेड व फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। बुधवार को टाटानगर स्टेशन इंप्रूवमेंट के तहत यात्री सुविधा व सुरक्षा जांच के दौरान चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी और सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी के समक्ष कर्मचारियों ने यह मुद्दा उठाया था, जिसमें तत्काल काम शुरू करने का आदेश हुआ है। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो-तीन की चौड़ाई बढ़ाने पर भी विचार विमर्श हुआ। सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टाटानगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के दौरान कहां-क्या सुविधा होगी, इसकी रूपरेखा तैयार की गई।

Share This Article