जमशेदपुर : जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य बंद रहेगा। सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में 10 केंद्रों में टीका दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। 18+ आयु वर्ग के लाभुकों के लिए संचालित किये जाने वाले कुल 10 टीका केंद्रों में से 1 में कोविशिल्ड तथा अन्य 9 में कोवैक्सिन का टीका दिया जाएगा। वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि टीका केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें तथा बिना मास्क टीका केंद्रों पर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन तीसरे लहर की संभावनाओं के मद्देनजर कोविड अनुचित व्यवहारों का अनुपालन करते रहना अत्यावश्यक है। ताकि जिलेवासी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें व कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो। राज्य स्तर से जिला प्रशासन को कोविड टीका की आपूर्ति सुनिश्चित होते ही कौन-कौन से टीका केंद्र संचालित किये जायेंगे इसकी सूचना उचित माध्यमों से जिलेवासियों को दी जाएगी।
जिले में कल शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा टीकाकरण कार्य, सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में 10 केंद्रों में दिया जाएगा टीका

Leave a comment