जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 21 व ग्रामीण क्षेत्र के 89 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने आगामी सभी त्योहार को देखते हुए लाभुकों से जल्द से जल्द कोविड टीका लेने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर का प्रभाव केरल व महाराष्ट्र आदि राज्यों में देखा जा रहा है ऐसे में हमें अभी से सजग रहने की आवश्यकता है ताकि जिले के सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है ऐसे में सभी योग्य लाभुक जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें।
लाभुकों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें ताकि त्योहार के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण होने की संभावना नहीं रहे। लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें।