जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहरी क्षेत्र में 22 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 81 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा भी दी जा रही है। लाभुक घर बैठे फोन कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क कर अपने गली, मोहल्ले या चौक चैराहों में मोबाइल वैन के माध्यम से टीका सकते हैं। इसके लिए किसी एक स्थान पर 10 व्यक्ति होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है। जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।