जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में मंगलवार को शहर में 20 व ग्रामीण क्षेत्र के 66 सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे बेहतर उपाय है ऐसे में अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सेंटर में ऑनलाइन व वॉक इन दोनों मोड में टीकाकरण की सुविधा है। उन्होनें जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें। cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक किया जा सकता है।
शहर में 20 व ग्रामीण क्षेत्र में 66 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

Leave a comment