जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहर में 27 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 75 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले व त्योहारी सीजन को देखते हुए वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने सभी योग्य लाभुकों से जल्द से जल्द टीकाकरण की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीका लेना जरूरी है। सभी नागरिकों से विशेष अपील की है कि त्योहार के दौरान घर से बाहर निकलतें हैं तो आवश्यक रूप से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन यथा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा नियमित अन्तराल में अपने हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें।जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। जिलेवासी cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
शहरी क्षेत्र में 27 व ग्रामीण में 75 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
Leave a comment

