तोपचांची झील को पर्यटकों के लिए किया जाएगा जीर्णोद्धार : निरिक्षण में झमाडा अधिकारीयों ने दिये डैम के रंगरोगन कराने सहित दिए कई निर्देश

0
54

पेवेलियन को पर्यटको के लिए साफ रखने एवं उसके जीर्णोधार के निर्देश

मिरर मीडिया : झमाडा के प्रबंध निदेशक रवि राज शर्मा, सचिव प्रकाश कुमार सहित तकनीकी सदस्यों द्वारा तोपचांची झील का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रबंध निदेशक के द्वारा सर्वप्रथम लेक हाउस का निरीक्षण किया गया। लेक हाउस के निरीक्षण के क्रम में उसकी पूर्ण मरमती के लिए अपने अभियंताओं को प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

वहीं फिल्टर प्लांट को पर्यटक को आकर्षित करने हेतु अभियंताओं से प्रस्ताव की मांग की गई। इसके उपरांत 1924 में बने डैम एवं गेट का निरीक्षण करते हुए डैम के रंगरोगन कराने का निर्देश दिया। संवेदक KPTL के द्वारा की गई पथ निर्माण का जायजा लेते हुए लेक में गिरने वाले नालों की जानकारी ली।

पेवेलियन को पर्यटको के लिए साफ रखने एवं उसके जीर्णोधार के निर्देश दिए गए। आम बागान एवं लीची बागान के जीर्णोधार के साथ आइलैंड के डेवलपमेंट के लिए आवश्यक करवाई के निर्देश दिए गए। बहुत जल्द माडा डैम के पास छोटे छोटे दुकान पर्यटक के लिए मुहैया करेगा। साथ ही साथ नए साल के अवसर पर पर्यटक की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रबंध निदेशक ने 15 सफाई मजदूरों की अतिरिक्त मानव बाल को बढ़ाने का आदेश दिया। जिससे झील की साफ सफाई में तेजी से कार्य हो सके।इसके अलावा पहुंच पथ एवं विद्युत का कार्य का प्रस्ताव शीघ्र जिला भेजेगा माडा इस मौके पर  जेनरल मैनेजर रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर सतीश रेड्डी, PMC के प्रोजेक्ट मैनेजर एल डी त्रिपाठी एवं अन्य तकनीकी सदस्यों के उपस्थिति थे।

झमाडा के तकनीकी सदस्यों में अनूप कुमार सामंत, प्रभारी मुख्य अभियंता, मनोज कुमार सिंह सहायक अभियंता और कनीय अभियंता में शिव शंकर राय, आशुतोष राणा एवं दीपक कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here