मिरर मीडिया : झारखंड के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बना निम्न दबाव झारखंड में बारिश करा सकती है।
वहीं ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है जो उत्तरी होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ रहा है।
मौसम विभाग कि माने तो पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में बने इस साइक्लोन की वजह से अगले दो दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने यह भी बताया है कि पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई को एक और चक्रवात बनने के संकेत मिल रहा हैं।