Homeराज्यहिमाचल प्रदेशहवा में केबल कार में फंसे टूरिस्ट : रेसक्यू ऑपरेशन जारी :...

हवा में केबल कार में फंसे टूरिस्ट : रेसक्यू ऑपरेशन जारी : घटना हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की

मिरर मीडिया : अभी हाल में ही देवघर रोपवे की घटना घटित हुई थी जिसमें कुछ लोगों की जान भी चली गई थी वहीं अब हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ट्रिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में आठ लोग फंस होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर हवा में केबल कार फंसी है और इन लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। फंसे हुए सभी लोग टूरिस्ट हैं, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के वजह से यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई है और इस वजह से परेशानी आई है। सेना की मदद ली जा ररही है जल्द सबको सुरक्षित निकाला जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular