मिरर मीडिया : अभी हाल में ही देवघर रोपवे की घटना घटित हुई थी जिसमें कुछ लोगों की जान भी चली गई थी वहीं अब हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ट्रिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में आठ लोग फंस होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर हवा में केबल कार फंसी है और इन लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। फंसे हुए सभी लोग टूरिस्ट हैं, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के वजह से यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई है और इस वजह से परेशानी आई है। सेना की मदद ली जा ररही है जल्द सबको सुरक्षित निकाला जाएगा।