धनबाद | 01 अगस्त — रेललाइन दोहरीकरण के लिए स्टैक की गई रेल पटरी की चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 21 टुकड़ों में काटी गई कुल 42 मीटर रेल पटरी, गैस कटर, चार स्मार्टफोन और ₹45,800 नकद बरामद किए गए हैं।
मामले की जानकारी STS Infracon Pvt. Ltd., गुरुग्राम के वर्तमान कैंप बलियापुर के HR मैनेजर मृदुल कुमार सिन्हा द्वारा रेसुब पोस्ट धनबाद को दी गई थी। उनके लिखित आवेदन पर 01 अगस्त को कांड संख्या 25/25 दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह को सौंपी गई।
गोपनीय सूचना के आधार पर रेसुब धनबाद और CIB धनबाद की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रखीतपुर-सिंदरी ब्लॉक हाल्ट के मध्य, किमी संख्या 11/P1-P2 के पास उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ियों से चोरी गई रेल पटरी को बरामद किया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
- विशाल कुमार महतो (22), निवासी न्यू पहाड़ीगोडा
- निमाई महतो (37), निवासी न्यू पहाड़ीगोडा
- उत्तम कुमार महतो (19), निवासी न्यू पहाड़ीगोडा
- विकास चन्द्र महतो (30), निवासी गर्भुडीह बस्ती, पुटकी
पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने कबूल किया कि इस चोरी में कुल 13 लोग शामिल थे। फरार अभियुक्तों में सेताराम महतो (मास्टरमाइंड), आशीष महतो, कमल महतो, झन्टू महतो, विशाल महतो, अजय महतो, बोका बाउरी (ट्रैक्टर चालक), दिनेश महतो (कबाड़ी संचालक) और शिबू गोप (कंपनी में मुंशी) शामिल हैं।
घटना का खुलासा अभियुक्तों की जुबानी:
30-31 जुलाई की रात को सभी ने मिलकर रेललाइन को 21 टुकड़ों में काटा और ट्रैक्टर पर लादने की कोशिश की, लेकिन बारिश और गीली मिट्टी के कारण वे माल को 150 मीटर दूर झाड़ियों में छुपा दिए। ट्रैक्टर चालक बोका बाउरी था और कबाड़ी संचालक दिनेश महतो के गोदाम पर माल पहुंचाया जाना था। इसी दौरान सभी अभियुक्त माल उठाने पहुंचे थे, तभी RPF की टीम ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। विकास महतो के पास से ₹45,800 नकद भी मिला, जो दिनेश महतो द्वारा भेजा गया था।
बरामद रेल की कीमत करीब ₹39,500 आंकी गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को कल दिनांक 02 अगस्त को रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
मामले में शेष 09 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।