HomeधनबादDhanbadधनबाद - रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर टकराई राजधानी एक्सप्रेस से :...

धनबाद – रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर टकराई राजधानी एक्सप्रेस से : ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर बड़ी दुर्घटना को टाला : गेटमैन सस्पेंड

मिरर मीडिया : फिर एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते बच गई। दरअसल संथालडीह-भोजूडीह स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर से भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस टकरा गई। दुर्घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब की है जहाँ ट्रैक्टर से टक्कर के बाद जोरदार आवाज़ हुई और ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

इस घटना में गेटमैन ट्रैक्टर को रेलवे पटरी के बीच क्रासिंग में फंसा देखकर भी बैरियर बंद करने की इस लापरवाही के बाद गेटमैन को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक संथालडीह स्टेशन के एक नंबर रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर बंद करने के पहले ही पानी का ड्रम लदा ट्रैक्टर क्रॉसिंग के बीच घुसकर फंस गया। इतने में राजधानी एक्सप्रेस पहुंच गई और ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से ट्रेन की एक बोगी की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर की ट्राली ट्रेन के इंजन के बाद वाले डिब्बे में अटक गई। एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती।

इसके इतर हावड़ा से धनबाद के बीच वारिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के दरवाजे से ओवरहेड पोल की टक्कर हो जाने से अप और डाउन दोनों लाइन से ट्रेनों का परिचालन रुक गया। इस घटना के अनुसार मालगाड़ी के एक वैगन का दरवाजा खुला था। खुला दरवाजा मेन लाइन के ओवरहेड पोल से टकरा गया और पोल टेढ़ा होकर झुक गया। इस घटना की वजह से भी अप लाइन दोपहर 1 बजे और डाउन लाइन दोपहर तीन बजे तक ठप रहा।

घटना के बाद अधिकारियो द्वारा राहत कार्य शुरू कराया गया। लगभग सवा तीन घंटे बाद डाउन लाइन और पांच घंटे बाद अप लाइन पर दोबारा सेवा शुरू की जा सकी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!