धनबाद में ट्रेड लाइसेंस एवं टैक्स कैंप: 52 लाइसेंस जारी, ₹3 लाख का राजस्व संग्रह

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद नगर निगम और बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में ट्रेड लाइसेंस, जल कर एवं होल्डिंग टैक्स से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ट्रेड लाइसेंस नवीकरण व नवीन लाइसेंस के लिए आवेदन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की सफलता

शिविर में आज कुल 52 व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस (नए तथा नवीनीकरण) जारी किए गए एवं लगभग ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये) का राजस्व संग्रह किया गया। यह आयोजन व्यापारियों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ और उन्हें अपने व्यवसाय को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिली।

आवेदनों की स्थिति

कुछ आवेदनों में होल्डिंग नंबर, किराया रसीद तथा रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेजों की असंपूर्णता के कारण उन पर कार्रवाई लंबित रखी गई। भविष्य में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर ऐसे सभी आवेदनों को भी पूरा किया जाएगा।

चैंबर का सुझाव

बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सुझाव दिया कि ट्रेड लाइसेंस व्यापार की पहचान एवं सरकारी मान्यता का प्रमाण होता है, अतः इसे संपत्ति स्वामित्व से जोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि होल्डिंग नंबर की अनिवार्यता में लचीला दृष्टिकोण अपनाया जाए और भवन स्वामियों से कर संग्रह की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए, तो सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा एवं व्यापारियों को प्रक्रिया में सहूलियत मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सिटी मैनेजर विकाश मंडल, चैंबर की ओर से अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल, निगम प्रभारी अमित जैन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....