मिरर मीडिया : बलियापुर से दामोदर पुर को जोड़ने वाली सड़क पर अब वाहनो के साथ लोगों आवागमन सुगमता से हो पाएगी। आपको बता दें कि धनबाद के पंचायती क्षेत्र बलियापुर से दामोदर पुर तक 6 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाने वाला है। इस सड़क का शिलान्यास सांसद पसुपतिनाथ सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से मंगलवार को लॉ कॉलेज स्थित की। मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के साथ स्थानिय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
इस बाबत धनबाद के सांसद पसुपतिनाथ सिंह ने कहा की ये ग्रामीण क्षेत्र है वर्षो से यहां सड़के नही थी जब कि ये सड़क बलियापुर से शहर तक को जोड़ती है बगल के लॉ कॉलेज है छात्रों को आने जाने में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता था ये सड़क बनने से स्थानीय लोगों को कही भी आनेजाने में सुविधा होगी।
वहीं भाजपा विधायक राज सिन्हा ने भी कहा कि बहुत दिनों से पंचायती क्षेत्र में सड़क की कमी थी। लोगो को आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी कई बार सड़क को लेकर स्थानिया लोगो द्वारा सड़क की समस्या को लेकर शिकायत भी मिल रही थी सड़क बनने से लोगो को काफी सुविधा होगी ये क्षेत्र पंचायती क्षेत्र है जो आज सड़क शहर को जोड़ती है ।