झरिया में दर्दनाक हादसा: रोपवे काटते समय युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — सुदामडीह थाना क्षेत्र की घटना

KK Sagar
2 Min Read

झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। आउटसोर्सिंग पत्थर डंपिंग के बगल में स्थित सेल (SAIL) के पुराने रोपवे को काटने के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कथित रूप से लोहा चोरी करने के इरादे से ऊंचाई पर चढ़कर रोपवे काट रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से एक युवक ऊंचाई से नीचे गिर गया और बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दो अन्य युवक भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल युवक बनियाहीर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों ने पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में रोपवे, रेलवे स्क्रैप और औद्योगिक संपत्तियों से लोहा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....