डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गोला-रजरप्पा मार्ग के पीपरा जारा गांव के समीप एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है । जहां संथाली समाज के लोगों को सोहराय पर्व मनाने के दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अल्पताल में भर्ती कराया गया है।
चोरी की बोलेरो में हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक उक्त बोलेरो (जेएच01बी जी 4500) को आरोपी रजरप्पा थाना परिसर से चोरी कर भाग रहा था। इस वाहन से संथाली समाज के चार सदस्य मौत का शिकार हो गए, जिनमें धुमा मांझी की पत्नी मुनिया देवी (45 वर्ष), बहु बिलासी देवी, पोता निरंजन मांझी, और संजय मांझी की 12 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी शामिल हैं।
घायलों की स्थिति गंभीर
हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों में पंचमी कुमारी (15 वर्ष), वीणा देवी (18 वर्ष), पार्वती कुमारी, बसंती देवी, सुरजमुनि कुमारी, तालो कुमारी, हेमंती कुमारी (12 वर्ष), ठाकुरमनी देवी (50 वर्ष), उर्मिला देवी (40 वर्ष), रुपाली कुमारी (12 वर्ष), लीला देवी (48 वर्ष) सहित एक दर्जन लोग शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर किया गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार्रवाई
इस दर्दनाक हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो चालक राहुल बेदिया को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी गोला में भर्ती कराया, जहां से उसे भी गंभीर हालत में सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया।
सड़क जाम और प्रशासन का हस्तक्षेप
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला-रजरप्पा मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश सिंह भंडारी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। मंगलवार की देर शाम तक घटनास्थल पर शव पड़ा था और सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध थी।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।