डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मई-जून के महीने में रेल से सफर करने करने वाले यात्रियों के लिए यह ख़बर काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इन महीनों में अगर आपकी प्लानिंग ट्रेन से कहीं जाने की है तो आपकी परेशानियां बढ़ने वाली है। मई और जून में 50 से अधिक ट्रेनें रद्द की जा रही है। हाल ही में रेलवे द्वारा 8 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों के प्रति कारण और मार्ग परिवर्तन की अधिसूचना जारी की है।
रद्द ट्रेनें:
हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस (20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून)
जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून)
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (21, 24, 28, 31 मई और 19, 26 जून)
हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी (21, 24, 28, 31 मई और 4,7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून)
टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू (11, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14 18 21 25 और 28 जून)
टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू (21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 6, 11, 14, 18, 21, 25 और 28जून)
टाटानगर-बिलासपुर (21 मई और 4, 11, 18 और 25 जून)
बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (22 मई और 5, 12, 19 और 26 जून)
मार्ग परिवर्तन:
कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:
पूरी-योगनगरी ऋषिकेश और योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून) को डाइवर्ट कर चलाया जाएगा।
आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून) को कांड्रा और सीनी होकर चलाया जाएगा, जो टाटानगर नहीं आएगी।
दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (24,31 मई और 7, 14, 21 और 28 जून को सिनी और कांड्रा होकर जाएगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन:
कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा:
हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और कांटाबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को टाटानगर और राउरकेला तक ही चलाया जाएगा।
माल ढुलाई:
रेलवे ने टाटानगर और आसपास के क्षेत्रों में माल ढुलाई बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। इसके लिए शनिवार को रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन टाटानगर आने वाले हैं और स्थानीय कारोबारियों से बातचीत करेंगे।