19 से 25 जनवरी तक आद्रा रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेल लाइनों के मरम्मत और रखरखाव के लिए 19 से 25 जनवरी तक रोलिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द करने और आठ ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोकने का निर्णय लिया है।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 19 जनवरी को झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस और 25 जनवरी को आद्रा-भागा मेमू पूरी तरह रद्द रहेगी। इसके अलावा टाटानगर से हटिया जाने वाली ट्रेन संख्या 18601 को 20, 21 और 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग चांडिल, पुरुलिया और मुरी के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं, प्रसिद्ध पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी 19, 22 और 24 जनवरी को चंद्रपुरा खंड में नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

शॉर्ट टर्मिनेशन की बात करें तो झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 22 जनवरी को बोकारो तक ही जाएगी। इसी तरह बर्धमान-हटिया मेमू को गोमो तक और आद्रा-मेदिनीपुर मेमू को गढ़बेता स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। रेलवे ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

Share This Article