ट्रेन यात्री ध्यान दें: 3 से 9 नवंबर तक आद्रा मंडल में बड़ा बदलाव, 4 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में आवश्यक विकास कार्यो के कारण रेल प्रशासन ने 03 नवंबर से 09 नवंबर के बीच ट्रेन परिचालन में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। इस अवधि के दौरान चार ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से शॉर्ट टर्मिनेट (पहले समाप्त) और शॉर्ट ओरिजिनेट (देरी से शुरू) किया जाएगा। साथ ही, तीन ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी देरी की गई है।

रेलवे के इस निर्णय से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों दैनिक और लंबी दूरी के यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करना पड़ सकता है।

पूरी तरह से रद्द रहने वाली ट्रेनें

09 नवंबर को: ट्रेन संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू।

03 से 09 नवंबर तक: ट्रेन संख्या 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू।

शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन के साथ चलने वाली ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा के लिए आठ ट्रेनों को सीमित दूरी तक ही चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के मार्ग में आंशिक बदलाव किया गया है।18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 04 और 07 नवंबर बोकारो और धनबाद के बीच रद्द (सिर्फ बोकारो स्टील सिटी तक चलेगी)
13503/13504 बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 04 और 07 नवंबर गोमो और हटिया के बीच रद्द (सिर्फ गोमो तक चलेगी)
12885/12886 शालीमार-भोजूड़ीह एक्सप्रेस 03 और 04 नवंबर आद्रा और भोजूड़ीह के बीच रद्द (सिर्फ आद्रा तक चलेगी)
68056/68060 टाटानगर-आसनसोल मेमू-बराबरी मेमू 04 नवंबर आद्रा और आसनसोल के बीच रद्द (सिर्फ आद्रा तक चलेगी)
विलंबित प्रस्थान (लेट ओरिजिनेशन) वाली ट्रेनें।

कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है।

बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस (18184): 09 नवंबर को यह ट्रेन बक्सर से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट (डेढ़ घंटे) की देरी से रवाना होगी।

धनबाद-बांकुड़ा मेमू (68088): यह ट्रेन 03, 04 और 09 नवंबर को धनबाद से 60 मिनट (एक घंटे) की देरी से प्रस्थान करेगी।

हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036): 06 और 08 नवंबर को यह ट्रेन हटिया से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट (डेढ़ घंटे) की देरी से रवाना होगी।

रेलवे का अनुरोध: यात्रियों से आग्रह किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की नवीनतम स्थिति की जांच रेलवे पूछताछ सेवा या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अवश्य कर लें।

Share This Article