Homeधनबादधनबाद से दिल्ली, मुंबई और पुणे के लिए ट्रेन सेवा जल्द संभव,...

धनबाद से दिल्ली, मुंबई और पुणे के लिए ट्रेन सेवा जल्द संभव, होली स्पेशल पर भी नजर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद से दिल्ली, मुंबई और पुणे तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने के प्रयास तेजी से जारी हैं। इस दिशा में काफी हद तक सफलता भी मिली है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन शहरों के लिए ट्रेनें संचालित होंगी। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की बारीकी से निगरानी की जा रही है। किसी भी रूट पर अतिरिक्त भीड़ होने पर तत्काल होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

यह भी देखें :

मईया योजना के साथ साथ सरकार भईया योजना में दे राशि – जयराम महतो

धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक मार्ग पर तीसरी लाइन, सिंदरी रेल मार्ग का दोहरीकरण जारी

डीआरएम ने जानकारी दी कि सोननगर से अंडाल तक मल्टी ट्रैकिंग योजना पर भी काम तेज गति से चल रहा है। इसके अलावा, धनबाद-चंद्रपुरा के वैकल्पिक मार्ग पर तीसरी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, प्रधानखंता से सिंदरी तक रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। इस माह के अंत तक सिंदरी से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड तक दोहरीकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सात लाख पौधे लगाने का मिला लक्ष्य, वन विभाग से अनुमति का इंतजार

मल्टी ट्रैकिंग योजना के तहत सोननगर से अंडाल के बीच लगभग सात से आठ लाख पेड़ों की कटाई की आवश्यकता होगी। विशेष रूप से कोडरमा से गया के बीच के वन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए पहले वन विभाग की मंजूरी आवश्यक है। वन विभाग ने रेलवे को सात लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है, जिसके बाद ही कटाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार और सीनियर डीओएम अंजय तिवारी भी मौजूद रहे। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Most Popular