बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : झाझा एवं चकाई विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण

KK Sagar
2 Min Read

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई नवीन भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण समाहरणालय जमुई स्थित सभा कक्ष में पालीवार एवं विधानसभा वार आयोजित हुआ, जिसमें 242-झाझा एवं 243-चकाई विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण सत्र में झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान दिवस और मतदान उपरांत उनकी भूमिका, मतदान केन्द्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, सामग्री प्रबंधन तथा समयबद्ध रिपोर्टिंग संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव प्रबंधन की रीढ़ होते हैं और उनकी सक्रिय भूमिका स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए दायित्वों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....