HomeधनबादDhanbadभारी बारिश के कारण धनबाद में भी ट्रेने हुई प्रभावित : कई...

भारी बारिश के कारण धनबाद में भी ट्रेने हुई प्रभावित : कई ट्रेंने हो सकती है रद्द, पढ़े खबर….

मिरर मीडिया : भारत के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश की चपेट में आ चूका है। कई राज्य ऐसे है जहाँ पानी आफत बनकर बरस रही है। इसका असर अब रेलवे पर भी पड़ने लगा है। आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण कई सारी ट्रेंने रद्द कर दी गई है जबकि कई ट्रेन अपने घंटाव्य स्थान से पहले तक ही जा रही है। जानकारी कर अनुसार पंजाब में हो रही भारी बारिश का असर धनबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर देखा जा रहा है। रविवार को भारी वर्षा से सरहिंद से नांगल डैम और चंडीगढ़ से सानेहवाल के बीच रेलवे ट्रैक पर अत्यधिक जलजमाव होने से ट्रेनों की सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई।

शनिवार को धनबाद से रवाना हुई गंगा-सतलज एक्सप्रेस लक्सर स्टेशन तक ही गई। शनिवार को धनबाद होकर गुजरी कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस को केसरी स्टेशन तक चलाया गया। रविवार को रवाना हुई कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को पानीपत होकर चलाने की सूचना दी गई।

मंगलवार को इन ट्रेनों के रद्द होने की है संभावना
धनबाद आने वाली फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल रविवार को रद्द कर दी गई।

ऐसे में धनबाद से चलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस और यहां से गुजरने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के मंगलवार को रद्द होने की संभावना है। रैक उपलब्ध न होने से ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 11 से 13 जुलाई के दौरान राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों में गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। संताल व गिरिडीह के साथ धनबाद भी राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में आता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular