मिरर मीडिया : झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग की है। बता दें कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार 23 आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग हुई।[su_image_carousel source=”media: 48606,48607,48608″ crop=”none”]
प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा को स्थानांतरित करते हुए समादेष्टा झारखंड सशस्त्र पुलिस 03 गोविंदपुर धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं प्रतीक्षारत मनोज स्वर्गीयारी को रेल धनबाद पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं कुमार गौरव को ट्रैफिक एसपी बनाया गया है वही मुकेश कुमार लुनायत को जमशेदपुर सिटी एसपी बनाया गया है।