परिवहन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया वाहन जांच अभियान, सड़क सुरक्षा को लेकर दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट, कार चालकों का सीट बेल्ट, बसों में ओवरलोडिंग की जांच

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया। गालूडीह टोल प्लाजा के पास चलाए गए वाहन जांच अभियान का नेतृत्व जिला मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेंब्रम ने किया।

जांच अभियान मुख्य रूप से यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने पर केंद्रित था। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़क दुर्घटनाओं की दर चिंताजनक रूप से बढ़ी है। अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने 143 से अधिक वाहनों की गहन जांच की। जांच में मुख्य रूप से मोटरसाइकिल में ओवरलोडिंग, हेलमेट, बसों में ओवरलोडिंग, कार में सीट बेल्ट और नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म के इस्तेमाल की जांच की गई। जांच के दौरान लापरवाही बरतने वाले 55 वाहनों वाहन चालकों से दंड स्वरूप 1,10,000 (एक लाख दस हजार रुपये) जुर्माना वसूला।

मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब परिवहन विभाग की जांच लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं। इन हादसों को कम करने के लिए ओवरलोडिंग और हेलमेट न पहनने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से हेलमेट के प्रति जागरूकता पर जोर दिया और आम जनता से अपील की कि वे घरों से ही हेलमेट पहनकर निकलें ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जान-माल का नुकसान रोका जा सके।

Share This Article