डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध का झांसा देकर एक युवती को ब्लैकमेल किया गया और उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को धर दबोचा है, जबकि उसका साथी अभी फरार है।
क्या है मामला?
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी दानिश अंसारी ने पहले एक युवती से प्रेम संबंध स्थापित किए। इस दौरान उसने धोखे से युवती की कुछ निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें अपने फोन में रिकॉर्ड कर लीं। बाद में, दानिश ने इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती से बड़ी रकम की मांग शुरू कर दी।
जब युवती ने रुपए देने से मना किया, तो आरोपी दानिश अंसारी ने बदले की भावना से 18 अक्टूबर को उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। तस्वीरें वायरल करने के बाद भी वह व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए युवती को लगातार ब्लैकमेल करता रहा और पैसे मांगकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
पुलिस ने एक को पकड़ा
मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त होकर युवती ने अंततः अपने परिजनों के साथ एमजीएम थाना पहुंचकर दानिश अंसारी और उसके सहयोगी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी दानिश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि इस मामले में दूसरा आरोपी नासिर अंसारी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन, चैट रिकॉर्ड और वायरल की गई तस्वीरों सहित सभी तकनीकी सबूत जब्त कर लिए हैं। पुलिस इन मजबूत साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी।

